काँगड़ा इंटरनेशनल स्कूल में लगी मॉडल प्रदर्शनी, बच्चों ने बनाए वर्किंग मॉडल
शाहपुर – नितिश पठानियां
काँगड़ा इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने गणित,भैतिक विज्ञान ,रासायनिक विज्ञान, जीव विज्ञान से सम्बंधित प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें बच्चों ने 60 तरह के माडल प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि के तौर पर प्रिंसिपल अश्वनी धीमान और विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रबंधक निदेशक बादल कौशल मौजूद रहे।
इस अवसर पर प्रिंसिपल अश्वनी धीमान ने विद्यार्थियों से गहन प्रश्न पूछे जिनका विद्यार्थियों सटीक जवाब भी दिए उंन्होने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी विद्यार्थियों में विज्ञान पढ़ाने का सरल जरिया है जो विद्यार्थियों के दिल में गहन जगह बना लेते हैं। प्रयोग द्वारा आसानी से सीख सकते हैं।
इस अवसर पर उन्होंने सभी भाग लेने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी उंन्होने कहा कि कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों को न केवल कला अपितु विज्ञान के प्रति रुचि जागृत की है जो उनके मन पर अंतर्मन पर गहन प्रभाव छोड़ जाएगी।
उन्होंने इस प्रकार की प्रदर्शनी समय-समय पर आयोजित करने की मांग की।वहीं स्कूल में आए अभिवावकों ने भी बच्चों द्वारा बनाए गए वर्किंग मॉडलों की सराहना की।