बहू ने क्रिकेट बेट से सास का सिर फोड़ा, सास ने बहू के खिलाफ केस करवाया दर्ज, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
ऊना – अमित शर्मा
ये घर-घर की कहानी है। सास और बहू में किचकिच और झगड़ा कोई नई बात नहीं है हालांकि, बात जब मारपीट और खून खराबे तक पहुंच जाए तो मामला गंभीर हो जाता है। ऐसी ही घटना हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में सामने आई है।यहां पर एक बहू ने क्रिकेट बेट से अपनी सास का सिर फोड़ दिया। अब सास ने बहू पर केस दर्ज करवाया है। बंगाना पुलिस थाने में 115(2),117(2) BNS की धारा के तहत केस दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार, ऊना के बंगाणा के गांव डोलू की महिला निर्मला देवी ने बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है। घर में बेटा और बहू हैं और बहू के साथ अक्सर वाद विवाद होता रहता है। 7 अप्रैल के दिन करीब 2 बजे उनकी बहू से बहसबाजी हो गई।
इस दौरान मेरी छोटी बहू अनीता ने बच्चों के खेलने वाले लकड़ी के वेट से हाथ और सिर पर वार दिया और उससे उनका सिर फट गया। बाद में उन्हें इलाज बंगाणा अस्पताल ले गया गया। सास ने आरोप लगाया है कि बहू ने पहले उनके साथ मारपीट की थी।
ASI जोगिंदर सिंह के बोल
मामले की जांच कर रहे बंगाणा थाने के ASI जोगिंदर सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को सास ने घटना के चार दिन बाद शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने अस्पताल से महिला की एमएलसी रिपोर्ट ली है और फिलहाल, ऑर्थो विभाग की तरफ से महिला को एक्सरे करवाने के लिए कहा गया है। पुलिस की जांच में पता चला है कि महिला को कुल चार चोटें लगी हैं, जिसमें एक चोट गंभीर है।
Helpful info. Lucky me I found your site accidentally, and I’m shocked why this twist of fate did not came about earlier! I bookmarked it.
There is noticeably a bundle to find out about this. I assume you made sure good factors in features also.
Thankyou for helping out, wonderful information.
I am glad to be a visitant of this utter web site! , thankyou for this rare information! .
You are a very intelligent individual!
I have not checked in here for a while since I thought it was getting boring, but the last few posts are great quality so I guess I’ll add you back to my daily bloglist. You deserve it my friend 🙂