कसोल/कुल्लू, मनदीप
कसोल निवासी कर्मा दूसरी मंजिल से गिर जाने के कारण उसकी टांग टूट गई. इलाज के लिए कर्मा क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचे. चेकअप के दौरान इन्हें ऑपरेशन के लिए बताया गया. लेकिन आर्थिक स्थिति से काफी कमजोर कर्मा अपना इलाज करवाने में असमर्थ था.
डॉक्टर द्वारा बड़े ऑपरेशन करने की बात कही गई,डॉक्टर ने बताया जिसका खर्चा 15 से 20 हजार के बीच आ सकता है. कर्मा के साथ इसके गांव मे रहने वाली भाभी इसकी मदद के लिए इसके साथ अस्पताल पहुंची. कुछ पैसे थे जो एक्स-रे व अन्य छोटे-मोटे चीजों में खर्च हो गए.
ऑपरेशन का एक बड़ा खर्चा डॉक्टर द्वारा बताया गया जिससे यह काफी परेशान हो गई और हॉस्पिटल में ही मदद के लिए आंसू बहाने लगी. तभी किसी सज्जन द्वारा इसे कार सेवा दल की सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई और यह मदद के लिए संस्था के ऑफिस पहुंची.
संस्था द्वारा सारी बात गौर से सुनी गई और इलाज के लिए हामी भरी. जिस डॉक्टर ने कर्मा का ऑपरेशन करना है उससे संस्था के सदस्यों ने ऑपरेशन से संबंधित सारी बातचीत हुई. उन्होंने भी इस ऑपरेशन के लिए अपना सहयोग देने के लिए कहा और कुछ सामान अपनी तरफ से भी इस्तेमाल किया.
जिससे कर्मा की टांग का ऑपरेशन बड़ी सुविधाजनक रूप से हुआ. कर्मा अब काफी स्वस्थ है डॉक्टर द्वारा इसे 2 महीने का बेड रेस्ट बताया गया है. इन्हें डिस्चार्ज करवा कर दवाइयां व एंबुलेंस की सुविधा देकर इनके गांव कसोल भेज दिया गया.