चम्बा – भूषण गुरूंग
डलहौजी में आज कलश यात्रा से जन्माष्टमी कार्यक्रमों की शुरुआत की गई। इस अवसर पर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर सदर बाजार से कलश यात्रा की शुरुआत की गई जो कि सुभाष चौक होते हुए वापस मंदिर में आकर संपन्न हुई।
इस दौरान भक्तों ने ढोल नगाड़ों के साथ-साथ भगवान श्री कृष्ण के भजनों का गायन किया। इस बारे में जानकारी देते हुए सनातन धर्म सभा के सह सचिव अमन महेन्द्रु ने इस दौरान पूरे सप्ताह आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी।
इस दौरान कलश यात्रा में सम्मिलित हुई पूर्व पार्षद वंदना चड्ढा ने डलहौजी की समस्त जनता से इन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।