करुणामूलक परिवारों के लिए किए गए वादो को याद करें सरकार
मंडी – अजय सूर्या
करुणामूलक संघ प्रदेश सरकार को उनके ही वादे याद दिलाने अब धरातल पर ऊतर कर हर जिला से प्रेस कांफ्रेंस करके किए गए वायदो की यादें ताजा करवा रहे हैं कि मुख्यमंत्री सरकार बनते ही जिस कैबिनेट का गठन आपके द्वारा किया गया।
इसी कैबिनेट के मंत्रियों व आपके द्वारा विधानसभा चुनावों के समय करुणामूलक परिवारों के लिए वादे किए गए थे कि हम करुणामूलक परिवारों का दुख दर्द जानते हैं, हमें पता है कि जब किसी घर से कमाने वाला चला जाता है, तो उस परिवार पर क्या बितती है।
कांग्रेस सरकार जैसे ही सत्ता में आएगी तो 6 महीने के भीतर हिमाचल प्रदेश के समस्त करुणामूलक परिवारो को बन टाइम सेटलमेंट देकर पक्की नौकरियां दी जाएंगी। इसी कड़ी में करुणामूलक संघ के जिला मंडी के प्रधान अनिल ब्लेनिया द्वारा प्रेस वार्ता में कहा है कि हम खुद को असहाय और ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
एक तो हमने अपने माता-पिता को खोया है और ऊपर से सरकार ढाई साल से करुणामूलक सब कमेटी का हवाला दे रही है। करुणामूलक परिवारों के लिए दो मीटिगे सब कमेटी में हो गई लेकिन नतीजा कोई नहीं निकला और तारीखो की बोझ तले यह परिवार दब रहे हैं। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि बिना किसी शर्त के करुणामूलकों की नौकरियां को बहाल की जाए।