सिरमौर- नरेश कुमार राधे
पांवटा साहिब-शिलाई नैशनल हाईवे पर सिरमौरी ताल के पास उत्तर प्रदेश के 2 लोगों को सड़क पर काम कर रही कंपनी का सामान चुराते पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार एबीसीआई कंपनी के मैनेजर जगदीश स्वामी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि देर रात कम्पनी के सिक्योरिटी गार्ड अनिल कुमार, रमेश शर्मा व जगदीश ने सूचना दी कि सिरमौरी ताल के पास कम्पनी के टूटे हुए बैरिकेड को अकरम पुत्र शलीम व रविन्द्र सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह द्वारा ट्रैक्टर में लोड करते हुए पकड़ा है।
यह क्रॉस बैरियर सरकारी सम्पत्ति है जो रोड तैयार करने के बाद लगाने थे। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया व ट्रैक्टर तथा सामान को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
डीएसपी वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।