मंडी, 23 फरवरी – अजय सूर्या
अन्र्तराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान पड्डल मैदान में आयोजित की गई कबड्डी प्रतियोगिता में साई होस्टल बिलासपुर की टीम ने खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में साई होस्टल बिलासपुर ने कोचिंग सेन्टर राजपुरा को 48 के मुकाबले 28 अंकों से हराया।
इससे पहले खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में साई होस्टल बिलासपुर ने हमीरपुर को हराया। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में कोचिंग सेन्टर राजपुरा की टीम ने कड़े मुकाबले में बिलासपुर की टीम को हराया। विजेता टीम को एसई इलैक्ट्रिकल जफर इकबाल ने ट्राफी भंेट कर सम्मानित किया।
इस मौके पर एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।