ब्यूरो – रिपोर्ट
सराहां कन्या प्राथमिक पाठशाला में कार्यरत जेबीटी अध्यापक के पक्ष में मोर्चा खोला गया है। शुक्रवार को अभिभावक स्कूल में एकत्रित हुए।
अभिभावकों ने मांग की है कि अध्यापक के खिलाफ झूठी शिकायत की हैं। शिकायत पत्र में अध्यापक के खिलाफ नवोदय विद्यालय की तैयारी के लिए पचास हजार रुपए फीस लेने की झूटी बात लिखी गई है।
गुस्साए अभिभावकों ने जांच के बाद झूटी शिकायत वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
एसएमसी प्रधान रचना ठाकुर, सराहां पंचायत के उप प्रधान नरेंद्र कुमार, अभिभावक अर्चना, मुकेश कुमार, देव सवरूप, मोनिका, मोहन दत्त, मुनीषा, हीना, सुमन, नीरज, सुनील, रीता, अनिता, घनश्याम, चंदन कुमार, कुंचना, रूतना, अंजना व कमलेंद्र कुमार का कहना है कि सराहां कन्या प्राथमिक पाठशाला में कार्यरत शिशु भारद्वाज के खिलाफ झूठी शिकायतें उप निदेशक को भेजी गई है।
उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति द्वारा अपना नाम लिखे बगैर यह झूठी शिकायत भेजी है, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। क्योंकि इससे पहले भी झूठी शिकायतें भेजी गई है।
अभिभावकों ने कहा कि पहले स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या 32 थी, लेकिन 3 फरवरी 2021 के बाद जब से शिशु भारद्वाज ने स्कूल में कार्यभार संभाला है।
इसके बाद जहां स्कूल में इंग्लिश मीडियम में भी पढ़ाई हो ही है, वहीं बच्चों की संख्या में भी वृद्धि 126 हो गई है।
अभिभावकों ने कहा कि शिकायतकर्ता द्वारा जो आरोप लगाया गए है वो झूठे है।
मामले के जांच अधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि जांच की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि शिकायत पत्र में कोई भी नाम नहीं है परंतु इसके बावजूद भी विभाग गहनता से जांच कर रहा है।