हिमखबर डेस्क
ग्राम पंचायत दरब्यार के वार्ड नंबर दो में मुकेश कुमार के घर से सचिन कुमार के घर तक पक्का रास्ता बनाया जा रहा है। सचिन कुमार के घर से मुकेश कुमार के घर तक रास्ते का निर्माण कार्य किया जा चुका है और केवल मुकेश कुमार के घर के पास एक सुरक्षा दीवार का कार्य निर्माणाधीन है।
कार्य सुचारू रूप से चल रहा था लेकिन कनिष्ठ अभियंता ने अनैतिक दबाव डालकर एक व्यक्ति विशेष (सचिन कुमार) के घर के पास सुरक्षा दीवार बनवाई क्योंकि सुरक्षा दीवार केवल घर की सुरक्षा के लिए बनाई जाती है लेकिन यहां उसके खेत की सुरक्षा के लिए कनिष्ठ अभियंता राजेश वर्मा के निर्देश और दबाव में बनाई गई और अब वह वहां पर अतिरिक्त निर्माण करवाने के लिए बार-बार दबाव डाल रहा है जबकि वहां पहले ही कार्ययोजना से अतिरिक्त काम हो चुका है।
इस काम की कोई शिकायत नहीं थी लेकिन दिनांक 13/06/25 को कनिष्ठ अभियंता एवं तकनीकी सहायक मौके पर आये और सचिन कुमार के घर के पास अतिरिक्त काम का निर्देश दिया जो कार्ययोजना से बाहर है। इसका ग्राम सभा व ग्रामवासियों ने विरोध किया तथा काम को कार्य योजना के अनुसार करने पर बल दिया जिसके परिणामस्वरूप कनिष्ठ अभियंता एवं सहायक ने गलत रिपोर्ट पेश की।
इसके बाद ग्राम पंचायत प्रधान, उप-प्रधान, पंचायत सदस्यों समेत ग्रामवासियों ने इसका निरीक्षण किया और कनिष्ठ अभियंता एवं तकनीकी सहायक की गलत रिपोर्ट पर रोष जाहिर किया तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई का आह्वान किया।
इस संबंध में विकास खंड अधिकारी से लिखित शिकायत करके अपना विरोध प्रकट किया तथा उपायुक्त हमीरपुर से शिकायत करके मामले की निष्पक्ष जांच करके भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ उचित विभागीय कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।