चम्बा – भूषण गुरुंग
रा०मा०पा० कामला की होनहार छात्रा कनिका को डिस्कस थ्रो (0-14 वर्ग) दूसरी बार राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आयोजित (U-14 वर्ग) एथलैटिक्स मीट प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा कनिका ने डिस्कस थ्रो में सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
कनिका मध्यप्रदेश के इन्दौर में होने वाली राष्ट्रीयस्तर की प्रतियोगिता में भाग लेगी। कनिका की इस शानदार उपलब्धि पर उनके माता पिता अध्यापकों सहित पूरे क्षेत्र को गर्व है। उन्होने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सबका मान बढ़ाया और क्षेत्र का भी।


