हिमखबर डेस्क
कंदरौर स्पोर्ट्स लीग द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंदरौर के मैदान में एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 8 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ₹5100 तथा द्वितीय पुरस्कार ₹3100 रखा गया।
इस टूर्नामेंट का शुभारंभ सुरेंद्र पाल उर्फ नीटू, पूर्व एसएमसी प्रधान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंदरौर द्वारा किया गया। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना और अनुशासन के साथ खेल में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ाता है।
प्रधान सुरेंद्र पाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा हमारे जीवन और समाज दोनों के लिए एक बड़ी बुराई है। युवाओं को चाहिए कि वे खेलकूद जैसी सकारात्मक गतिविधियों में हिस्सा लेकर अपने जीवन को बेहतर बनाएं और समाज में एक मिसाल पेश करें।
इस अवसर पर उन्होंने कंदरौर स्पोर्ट्स लीग को प्रोत्साहन स्वरूप ₹2100 की राशि अपनी ओर से प्रदान की और आयोजन की सराहना की। इस मौके पर स्थानीय खेल प्रेमी, ग्रामीण व स्कूल स्टाफ मौजूद रहे। टूर्नामेंट का समापन उत्साह और खेल भावना के साथ हुआ।