कंडा जेल में बंद आरोपी पुलिस ने उठाया, बद्दी के फिरौती कांड से जुड़े तार, आरोपी शिवू गैंग के संर्पक में

--Advertisement--

सोलन – रजनीश ठाकुर

बद्दी के होटल कारोबारी से फिरौती मांगने और हवाई फायर के मामले में पुलिस ने कंड़ा जेल में हत्या के केस में बंद एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि इस मामले में पुलिस अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, इन्हीं आरोपियों से पूछताछ में कंड़ा जेल में बंद हत्यारोपी की संलिप्ता व साजिश रचने के सुराग पुलिस के हाथ लगे है।

जिसके आधार पर अब पुलिस ने प्राडक्शन वारंट हासिल करते हुए पांचवें आरोपी शिव कुमार को गिरफत में लिया है, जिसे कोर्ट से चार दिन का पुलिस रिमांड मिला है। काबिलेजिक्र है की विगत छह सिंतबर की रात को बद्दी स्थित एक होटल के बाहर कार में सवार होकर आए बदमाशों ने दनादन गोलियां बरसाई और होटल कारोबारी से एक करोड़ की फिरौती की चिट्ठी थमाकर फरार हो गया।

इसी मामले में चिक्कु टिल्लू गैंग के गुर्गे ने तिहाड़ जेल से फोन कर होटल कारोबारी को धमकी देते हुए दोबारा फिरौती मांगी थी। इस मामले की गहनता से पड़ताल के बाद पुलिस ने कॉलर की लोकशन ट्रेस कर 23 सितंबर को दिल्ली से दो बदमाशों मोनू व विपिन को धर दबोचा था, इन बदमाशों ने गैंग के मुखिया को मोबाइल सिम मुहैया करवाई थी।

इन्हीं से पूछताछ के बाद मिली सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने इस मामले में संल्पित नीरज व नवीन दहिया को गिरफ्तार किया। मामले की पड़ताल में कंड़ा जेल का कनेकशन भी सामने आया है,जांच में खुलासा हुआ है की कंड़ा जेल में हत्या के मामले में बंद आरोपी शिव कुमार उर्फ शिवु पुत्र धर्म सिंह निवासी गांव सेरी तहसील नालागढ़ ने फिरौती व हवाई फायर करने वाले आरोपियों से संपर्क में था।

डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता के बोल

डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि होटल के बाहर हवाई फायर करने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी हत्या के मामले में कंड़ा जेल में बंद था, उसकी इस मामले में संलिप्ता के सुराग मिले है। पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत पंाचवें आरोपी शिव कुमार उर्फ शिवु को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे कोर्ट से चार दिन का पुलिस रिमांड मिला है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

राजस्थान से पशु-आवक पर रोक लगे, नहीं तो सड़क से सदन तक लड़ाई — डॉ. जनक राज

राजस्थान से पशु-आवक पर रोक लगे, नहीं तो सड़क...

हिमाचल: झाड़ियों से निकलकर अचानक खेतों में काम कर रहे लोगों पर टूट पड़ा तेंदुआ, छह घायल

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के हरोली उपमंडल...

ज्वाली में ठेंगे पर ट्रैफिक रूल्ज, बाइक रैली में सरेआम उड़ी नियमों की धज्जियां

ज्वाली - शिवू ठाकुर ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को...