सोलन – रजनीश ठाकुर
कंडाघाट में सेब से लदे एक ट्रक के अनियंत्रित होकर पलटने से ट्रक चालक की मौत हो गई जबकि एक अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार यह ट्रक ठियोग से फरीदाबाद सेब लेकर जा रहा था। ट्रक को ओम प्रकाश (ट्रक का मालिक) निवासी ठियोग चला था। जैसे ही ट्रक कालका-शिमला हाईवे पर सुरंग के नजदीक पहुंचा तो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया।
हादसे की सूचना मिलते ही कंडाघाट पुलिस थाना के प्रभारी वीर सिंह नेगी के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची तथा ट्रक में फंसे दोनों लोगों को बाहर निकाला।
इसके बाद उन्हें कंडाघाट अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने ओम प्रकाश को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल व्यक्ति का उपचार किया जा रहा है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।