मंडी – अजय सूर्या
लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की सांसद व बॉलीवुड अभिनेता कंगना रनौत की उस टिप्पणी पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है, जिसमें सांसद कंगना ने कांग्रेस को अंग्रेजों की भूली बिसरी औलादें बताया है। मंडी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सरकाघाट हलके से पूर्व प्रत्याशी रहे पवन ठाकुर ने कंगना को घेरते हुए कहा कि उनके दादा ठेठ कांग्रेसी थे और उन्होंने यह टिप्पणी अपने दादा पर की है या कांग्रेस पर की है, इस बात को कंगना स्पष्ट करे।
पवन ठाकुर ने कहा कंगना के दादा सरजू ठाकुर ने कांग्रेस के टिकेट पर चुनाव लड़ा था और वह गोपालपुर (आज सरकाघाट) से विधायक भी रह चुकें है। कंगना उनकी छोटी बहन की तरह हैं और वह राजनीति में अभी नई नई आई हैं। लेकिन वह साफ करें कि अंग्रेजों की औलादों वाला अनाप-शनाप बयान उन्होंने कांग्रेस पर किया है या अपने दादा पर किया है।
वहीं इस मौके पर पवन ठाकुर ने जहां पूर्व की जयराम सरकार पर कई निशाने साधे, वहीं सीएम सुक्खू की जमकर सराहना भी की। पवन ठाकुर ने पूर्व सीएम को घेरते हुए कहा कि विपक्ष के नेता बार बार मुख्यमंत्री व सरकार के ऊपर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। जबकि खुद सीएम रहते वह प्रदेश के लिए नहीं कर पाए हैं।
जयराम बताएं कि पांच साल में प्रदेश को आर्थिक तौर पर मजबूत करने के लिए उन्होंने क्या कदम उठाए हैं। अगर कदम उठाए होते तो प्रदेश के अंदर मौजूदा हालात ऐसे नहीं होते। कोरोना काल में पूर्व जयराम सरकार को केंद्र से भरपूर मदद मिली।
डबल इंजन की सरकार उनके कार्यकाल में काम कर रही थी, इसके बावजूद उन्होंने 35 हजार करोड़ का कर्ज क्यों लिया। आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने जनहित में कड़े फैसले लिए हैं और समित संसाधन होने के बावजूद प्रदेश की आर्थिकी को मजबूत करने में लगे हुए हैं। जिसके परिणाम भविष्य में नजर आएंगे।
इस मौके पर पवन ठाकुर ने जयराम जयराम ठाकुर को विपक्ष के नेता में होने के नाते जनता की आवाज उठाने, जनहित में कार्य करने व सस्ती राजनीति न करने की नसीहत दे डाली।