--Advertisement--

सोलन – रजनीश ठाकुर

----Advertisement----

औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला के समीप मंधाला स्थित मैरिन मैडिकेयर उद्योग में मंगलवार को गैस लीक होने के चलते एक कर्मचारी की मौत हो गई है। मामला मंगलवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे का है।

जानकारी के अनुसार तीसरी मंजिल में उद्योग में दवा उत्पादन का काम चल रहा था कि अचानक उद्योग के अंदर से कुछ कर्मचारी बाहर की तरफ भागने लगे। हादसे के बाद जब कर्मचारियों के अंदर जहरीली गैस गई तो वे बाहर की तरफ भागे। बाहर पहुंचे तो कुछ कर्मचारियों को उल्टियां हुईं और खुली हवा में आकर किसी तरह वे सामान्य स्थिति में पहुंचे।

इस बीच उद्योग मालिक का चालक जोकि बाहर खड़ा था, आग पर काबू पाने के मकसद से परिसर के अंदर दाखिल हुआ। उसने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन उसके शरीर में जहरीली गैस ने प्रवेश कर लिया। वह भाग कर बाहर की तरफ आया और गाड़ी में बैठ गया।

उसकी हालत को देखते हुए उसे कर्मचारियों द्वारा अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल में पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि पुलिस को उद्योग के मैकेनिकल अफसर हंसराज ने बताया कि हादसे में कमलेश यादव (33) पुत्र राम यादव निवासी गांव भुज्जैनी, जिला बलियां उत्तर प्रदेश की मौत हो गई है।

एएसपी बद्दी अशोक वर्मा के बोल

एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि मंधाला के उद्योग में आज 2 लोगों की तबीयत खराब हो गई थी। एक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जबकि एक की मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ ले जाया गया है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here