नूरपुर – स्वर्ण राणा
एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) के कैडेट्स ने राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में “ऑपरेशन सिंधूर” विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थी एवं समाज भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के अदम्य साहस एवं शौर्य के बारे में जागरूकता फैलाना, सेवाभाव को बढ़ावा देना और युवाओं को राष्ट्रनिर्माण में योगदान के लिए प्रेरित करना था। प्रतियोगिता का विषय “ऑपरेशन सिंधूर,” था।
प्राचार्य डॉ अनिल कुमार ठाकुर ने कहा कि एनसीसी के ऐसे अभियान युवाओं में अनुशासन, देशभक्ति और सामाजिक दायित्व की भावना विकसित करते हैं। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट सुरजीत कुमार ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि “ऑपरेशन सिंधूर” जैसे कार्यक्रम न केवल हमारे देश निर्माण में सहायक हैं, बल्कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी भी याद दिलाते हैं।
यह कार्यक्रम कर्नल एस.के. कौशल, कमांडिंग ऑफिसर, 9 हिमाचल प्रदेश एनसीसी बटालियन, के दिशा निर्देश में किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ अनिल कुमार ठाकुर इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास राष्ट्रीय एकता और सामुदायिक सद्भाव को मजबूत करते हैं ।
इस निबंध प्रतियोगिता के निर्देश थे कि निबंध सरल एवं प्रभावी हिंदी भाषा में लिखा जाये और इसकी शब्द सीमा 300 से 500 शब्दों की हो तथा निबंध में ऑपरेशन सिंधूर के उद्देश्य, क्रियान्वयन और समाज पर इसके प्रभाव को दर्शाये ।