पठानकोट, 29 जनवरी, भूपेंद्र सिंह राजू
पंजाब राज अनुसूचित जातियों कमीशन के मैंबर श्री ग्यान चंद और डा. तरसेम सिंह स्यालका ज़िला पठानकोट के गाँव हैबतपिंडी से मिली एक सिकायत की पड़ताल करने के लिए चण्डीगढ़ से ज़िला पठानकोट में पहुँचे। जिन की तरफ से गाँव हैबत पिंडी में पहुँच कर सिकायत करतों के मामलो की पड़ताल की गई और ज़िला स्तर पर समिति गठित करके जल्दी रिपोर्ट कमिशनर को भेजने की हिदायत की। मौके पर ज़िला अधिकारी और पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।
मामले की जानकारी देते कमिशनर मैंबर श्री ग्यान चंद ने बताया कि गाँव हैबतपिंडी निवासी सुखवीर कुमार पुत्र बेहारी लाल की तरफ से सिकायत की गई थी कि कुछ लोगों की तरफ से उन के साथ धक्केसाही की और जाति सूचक गालियें निकालीं थी। सिकायक शिकायतकर्ता की तरफ से अरोप लगाए थे कि दूसरी पार्टी को ज़मीन लीज दी थी परन्तु उन की तरफ से ज़मीन अपने नाम करवा ली गई, उन्होंने बताया कि कमिशनर की तरफ से माल महकमे से ऐस.डी.ऐम.पठानकोट, ऐस.पी. पठानकोट और डी.ऐस.पी. पठानकोट की तीन सदस्यता समिति बना कर पड़ताल के लिए ड्यूटी लगाई गई है।
उन कहा कि रिपोर्ट आने के बाद जो भी लोग दोषी पाए जाते हैं, चाहे वह अधिकारी है या कोई कर्मचारी है उन पर ऐस.सी. कमिशनर के नियमों अनुसार कार्यवाही की जायेगी।