ऐसी दरिंदगी नहीं होगी सुनी…चाचा ने 3 मासूम बच्चों, मां व भाई-भाभी की लाशों को भी नहीं छोड़ा

--Advertisement--

हियखबर डेस्क  

महज दो कनाल जमीन का टुकड़ा…..नहीं मिला तो 2 मासूम बच्चों सहित मां व भाई-भाभी की बिछा दी लाशें….इसके बाद भी दरिंदे को चैन नहीं मिला।

शवों को आग के हवाले कर दिया गया। 6 माह के बच्चे को भी नहीं बख्शा गया। वहशी चाचा हाथ में गंडासा लेकर दरिंदा बना हुआ था।

पांच साल की नन्हीं परी तो उस वक्त जिंदा ही थी, जब उसे आग लगाई गई। मासूम जान ने खुद को पानी की हौदी में छिपा लिया था। तीन साल की यशिका तो माता-पिता के साथ ही दम तोड़ चुकी थी। एक तरफ दादी की लाश पड़ी हुई थी। बच्चों का दादा वहशी को रोकने की कोशिश में घायल हो गया।

संभवतः रोंगटे खड़े कर देने वाली ऐसी वारदात के बारे में आपने नहीं सुना होगा। ये घटना, हरियाणा के नारायणगढ़ थाना के अंतर्गत पीर माजरी के अंतर्गत रतौर गांव की है।

बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी का नारायणगढ़ गृह विधानसभा क्षेत्र है। खौफनाक बात ये भी है कि दरिंदा दुधमुंहे बच्चे सहित 6 के गले रेतने के बाद भी संतुष्ट नहीं हुआ। उसने मासूम की लाश को भी जलाने की कोशिश की।

खूंखार दरिंदे ने भाई व भाभी के परिवार व माता-पिता के गंडासे से एक के बाद एक के गले रेत दिए। आरोपी भूषण रिटायर्ड फौजी है।

देश भर में इस खूनी वारदात की चर्चा हो रही है। वारदात के बारे में जो भी सुन रहा है, उसकी रूह तक कांप रही है। एक सनकी अपराधी ने ऐसी वारदात को क्यों अंजाम दिया, इसे जानने की हर कोई कोशिश कर रहा है।

चलिए, बताते हैं….

हालांकि, जांच जारी है, लेकिन ग्रामीणों की मानें तो भाईयों के पास दो एकड़ जमीन थी, इसमें से दो कनाल भू खंड को लेकर विवाद था।

इसी विवाद के चलते भूषण ने दरिंदगी की तमाम सीमाएं लांघ दी। हर काई इस बात को लेकर स्तब्ध है कि मात्र 800-900 मीटर जमीन के लिए ऐसी खून की होली भी खेली जा सकती है।

आरोपी का पिता…

खूनी वारदात में आरोपी की मां, भाई-भाभी व तीन बच्चों की मौत हो चुकी है। आप ये जानकर भी सिहर उठेंगे कि 6 महीने के मासूम का भी गला रेत दिया गया।

पांच साल की परी जान बचाने की कोशिश में पानी की हौजी में ये सोच कर छिप गई थी कि उसको लगाई आग बुझ जाएगी। लेकिन दरिंदे ने उसे वहां भी नहीं छोड़ा।

ये भी माना जा रहा है कि कलियुगी चाचा ने परी को जिंदा ही जलाने का प्रसास किया, इसी कारण वो पानी की हौदी में छिपी थी।

पीजीआई चंडीगढ़ में परी ने दम तोड़ दिया। आरोपी भूषण का केवल पिता ही खूनी होली के दौरान बच पाया है।

आधी रात बाद….

21 जुलाई की आधी रात बाद घटित वारदात को अंजाम देने के बाद भूषण फरार हो गया था। आरोपी की मृतक भाभी सोनिया नारायणगढ़ के समीपवर्ती गांव अंधेरी से ताल्लुक रखती थी। सोनिया के परिवार ने ही पुलिस को भूषण के ससुराल वालों के भी वारदात में शामिल होने की शिकायत दी थी। पुलिस ने रातोंरात ही अधजले शवों को अंबाला कैंट पहुंचा दिया था।

7 के खिलाफ मुकद्मा….

पुलिस ने आरोपी भूषण की पत्नी पूनम, साले टोनी व जोनी, साली बेबी व बेटे मयंक व प्रिंस सहित कुल 7 के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बता दें कि पुलिस ने वारदात के चंद घंटों के भीतर ही मुख्य आरोपी भूषण को गिरफ्तार कर लिया था।

ये हैं मृतक…

मृतकों की पहचान हरीश (35), पत्नी सोनिया (32), 6 माह का बेटा भूपेश, 3 साल की यशिका व पांच साल की परी के अलावा बुजुर्ग मां सारोपा देवी के तौर पर की गई है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

चलती कार में अचानक लगी आग, अंदर बैठे थे चार सवार

चलती कार में अचानक लगी आग, अंदर बैठे थे...

हिमाचल 12वी रिजल्ट : छात्राओं से ज्यादा फेल हुए छात्र

44 हजार लडक़ों में से नौ हजार, 42 हजार...

ISRO का PSLV-C61/EOS-09 मिशन रह गया अधूरा, तीसरा चरण पार नहीं कर पाया रॉकेट

हिमखबर डेस्क पृथ्वी अवलोकन उपग्रह ईओएस-09 को ले जाने वाला...