ऐतिहासिक भलेई माता मंदिर में लगी श्रद्धालुओं की भीड़

--Advertisement--

भलेई माता के दरबार मे सोमवार को 4,500 श्रद्धालुओं ने नवाजा शीश

चम्बा – भूषण गुरुंग

ऐतिहासिक भद्रकाली भलेई माता मंदिर में दूसरे नवरात्र पर 4500 श्रद्धालुओं ने माता के दर पर शीश नवाजा। भलेई माता मंदिर समेत जिले के विभिन्न मंदिरों में सुबह से लेकर शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मंदिर में अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने पर दूर-दराज क्षेत्रों से लोग बैंड-बाजे की धुनों पर थिरकते और माता के जयकारे लगाते हुए पहुंचे।

कई लोग अपने बच्चों के मुंडन करवाने के लिए पहुंचे। मंदिर परिसर को जाने वाले रास्ते से ही यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए पुलिस जवान ड्यूटी करते नजर आए। वहीं, मंदिर परिसर में पुलिस कर्मी श्रद्धालुओं को बारी-बारी मंदिर में माता के दर्शन के लिए भेजते रहे। मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सीसीटीवी से सुरक्षा की जा रही है।

नवरात्र के उपलक्ष्य में दुकानदारों के कारोबार में भी अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मंदिर परिसर में दोपहर केर समय भंडारे का आयोजन किया। इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भलेई माता मंदिर में सुबह 5:00 बजे मंदिर के कपाट माता के दर्शन के लिए खोले गए। श्रद्धालुओं ने लाइनों में खड़े होकर दर्शन किए।

चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन भलेई माता मंदिर, जालपा माता मंदिर, चामुंडा देवी मंदिर, कडिंयादी माता मंदिर, चौरासी परिसर और छन्नी माता मंदिर पुखरी में सुबह की आरती के दौरान भारी संख्या में भीड़ उमड़ी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...