स्वारघाट, सुभाष
जिला की एस आई यू टीम ने एक व्यक्ति के कब्जे से अफीम पकड़ने में सफलता हासिल की है।वीरवार देर रात जब एस आई यू टीम के मुख्य आरक्षी अनिल कुमार की अगुवाई में आरक्षी राजेश ठाकुर तथा मनीष ठाकुर एन एच 205 पर गश्त पर थे तो स्वारघाट के समीप सड़क किनारे खड़ी एक बोलेरो गाड़ी नंबर पी बी एन 2235 की तलाशी लेने पर गाड़ी के डैश बोर्ड से 444 ग्राम अफीम बरामद की गई।
चालक की पहचान रामनाथ (57) पुत्र लक्ष्मण दास गांव टलाथां डाकघर कुंडलू तहसील नालागढ़ जिला सोलन के रूप में हुई है।मामले की पुष्टि करते हुए डी एस पी नयनादेवी अभिमन्यू वर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना स्वारघाट में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर आगमी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।