पुलिस का कहना बीमारी से था ग्रसित जिस कारण हुई मौत
सोलन – रजनीश ठाकुर
बद्दी में संदिग्ध हालत में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। जानकारी मिलने पर बद्दी के पुलिस स्टेशन बरोटीवाला के एएसआई नरेश कुमार मौके पर पहुंचे और मामले में पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नालागढ़ भेजा गया।
बद्दी डीएसपी खजाना राम के बोल
वहीं डीएसपी खजाना राम बद्दी ने कहा है कि मौके पर हमारी पुलिस गई थी और लाश को कब्जे में लिया गया था। लाश को किसी ने भी अभी तक पहचाना नहीं है, फिलहाल लाश को नालागढ़ हॉस्पिटल मैं रखा गया है। अगर इसकी पहचान होती है तो परिवार को सौंप दिया जाएगा अन्यथा बद्दी पुलिस एसडीम नालागढ़ के निर्देश से अतिम संस्कार करवाएगी।
डीएसपी बद्दी खजाना राम ने कहा कि यह काफी दिनों से बीमार चल रहा था। इसके पास कुछ मेडिकल पर्चियां भी मिली है। जिससे यह साबित होता है कि लंबी बीमारी से इसकी मौत हुई है। इसकी पहचान वाला भी कोई नहीं था ना ही देखरेख करने वाला कोई था। जिस कारण इसकी मौत हो गई है।