एसडीएम दिव्यांशु बोले भारी बारिश के बाद जल्द दुरुस्त किए जाएंगे सभी सड़कें और पुल
बीबीएन – रजनीश ठाकुर
पुलिस जिला बद्दी में पिछले दिनों भारी बारिश के कारण हुए नुकसान तथा क्षतिग्रस्त सड़कों व पुलों की स्थिति सुधारने को लेकर कार्यालय पुलिस अधीक्षक बद्दी में एसडीएम के साथ सभी अधिकारियों की ही उच्च बैठक मैं ललित जैन (भाप्रसे) मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीबीएनडीए व एसएसपी मोहित चावला (भापुसे) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्दी, पुलिस जिला बद्दी की अध्यक्षता में बीबीएनडीए, लोक निर्माण विभाग व भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन की गया।
जिसमें दिव्यांशु सिंघल (भापुसे) उप-मण्डलाधिकारी (नागरिक) नालागढ़ भी विशेष तौर मौजूद रहे। बैठक में, बारिश के कारण राष्ट्रीय राज्य मार्ग 105 व बद्दी – बरोटीवाला मार्ग पर क्षतिग्रस्त हुए पुलों की मरम्मत को लेकर गंभीरता से चर्चा की गई।
तथा फैसला लिया गया कि दिनांक 16-07-2023 तक राष्ट्रीय राज्य मार्ग 105 पर क्षतिग्रस्त हुए सभी पुलों की मरम्मत करके सभी प्रकार के वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा एवं बद्दी-बरोटीवाला मार्ग पर लक्कड़ डिपो के पास क्षतिग्रस्त हुए पुल की कल दिनांक 14-07-2023 तक पुर्णतः मरम्मत कर सभी वाहनों के लिए चालू कर दिया जाएगा ।
इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय राज्य मार्ग 105 पर बद्दी बैरियर के पास क्षतिग्रस्त हुए पुल का कल दिनांक 14-07-2023 को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जाना है जिसके उपरान्त ही इस पुल पर आवाजाही के संदर्भ में अंतिम निर्णय लिया जाएगा ।
एसडीएम नालागढ़ बद्दी दिव्यांशु सिंघल ने बताया कि जिले में तीन दिन से जारी बारिश के बाद स्थिति नियंत्रण में है। जहां जलभराव की संभावना है वहां निगरानी बरती जा रही है। जिले में अभी तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे आवश्यक कार्य के लिए ही घर से बाहर निकले क्योंकि आने वाले दिनों में बारिश और ज्यादा होने की संभावना है। इसलिए जब तक जरूरी काम न हो अपने घर पर ही रहें।
एसडीएम दिव्यांशु सिंघल ने बताया कि कम समय में उम्मीद से ज्यादा बारिश हुई है। जिले में जान-माल की किसी भी तरह की हानि की कोई जानकारी नहीं। इस मौके पर बीबीएन के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।