चम्बा, भूषण गुरुंग
एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर के एसडीएम जवाली के लिए तबादला आदेश को रद्द कर दिया है। सौरभ जस्सल को एसडीएम डलहौजी के स्थान पर अब एसडीएम ठियोग लगाया गया है।
वहीँ अजय कुमार यादव को एसडीएम कुल्लू के स्थान पर एसडीएम सोलन लगाया गया है। इसके अलावा जिन एचएएस अधिकारियों को तबदील किया है उनमें एडीएम कांगड़ा मस्तराम को निदेशक राजस्व प्रशिक्षण संस्थान जोगेंद्रनगर लगाया है। वह आइएएस अधिकारी उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर को अतिरिक्त कार्यभार से भारमुक्त करेंगे।
एसडीएम सोलन रोहित राठौर को एडीएम कांगड़ा, सहायक बंदोबस्त अधिकारी कुल्लू डॉ. अमित गुलेरिया को एसडीएम कुल्लू, एसडीएम ठियोग कृष्ण कुमार शर्मा को एसडीएम जवाली लगाया है। भू-अर्जन अधिकारी पार्वती परियोजना कुल्लू भाग चंद नेग को सहायक बंदोबस्त अधिकारी कुल्लू का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।