एसआरएम स्कूल के वार्षिकोत्सव में नवाजे मेधावी

--Advertisement--

शाहपुर – अमित शर्मा

सरस्वती राजमंदिर पब्लिक स्कूल हारचिक्कयां में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। जिसमें तिलक राज जम्वाल, प्रधान,ग्राम पंचायत हारचक्कियां ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम की शुरु आत सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व सरस्वती वंदना के साथ हुई।

इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी, तो वहीं स्कूल के प्रधानाचार्या मीनाक्षी गुलेरिया ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। स्कूल के चैयरमैन संजय कुमार ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।

वहीं मुख्यतिथि तिलक राज ने अपने सम्बोधन में कहा कि अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान होता है। शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के कौशल विकास के लिए इस तरह की सांस्कृतिक गतिविधि समय-समय पर होते रहना चाहिए। छात्रों को अपने जीवन में उच्च लक्ष्य निर्धारित जरूर करना चाहिए और उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत अति आवश्यक है।

ये रहे उपस्थित

इस मौके पर तहसीलदार डी सी राणा, पूर्व बी डी सी साधुराम राणा,समाजसेवी व उपप्रधान, बी डी सी मेंबर कतक चंद, बी डी सी मेंबर डोल, पंचायत प्रधान ठेहड़, मनजीत सिंह, हेमराज पंचायत प्रधान परगोड़, पंचायत प्रधान निशा देवी, प्रधान भरूप लाहर हरनाम सिंह, प्रधान अपर लंज रेखा देवी, प्रिंसिपल डीएवी पब्लिक स्कूल मनेई दिनेश कौशल, रिटायर प्रिंसिपल यशवंत सिंह, रिटायर प्रिंसिपल करतार सिंह, रिटायर हेडमास्टर बंशी लाल, पूर्व जिला परिषद ओम प्रकाश गुलेरिया, कैप्टन करतार सिंह गुलेरिया, त्रिलोक सिंह गुलेरिया, जोगिंदर पाल शर्मा, डाक्टर ठाकुर सिंह, पूर्व प्रधान मनेई कृपाल सिंह संधू, पूर्व प्रधान भरूपलाहर नरेश कुमार, आत्मा राम, भजन सिंह, योगराज डोगरा, पूर्व उप- प्रधान मनेई तरसेम पटियाल, लिओ क्लब के प्रधान केवल धीमान व विभिन्न विभागों से आए हुए अधिकारी व कर्मचारी अन्य स्कूल से आए हुए अध्यापक सहित सभी स्कूली छात्र व अभिभावक तथा गणमान्य लोग मौजूद रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...