कांगड़ा – राजीव जसबाल
एवरेस्ट पब्लिक स्कूल कांगड़ा में गत दिवस जमा एक के छात्रों ने जमा दो के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया! इसमें छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
जमा एक के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया, तथा जमा दो के छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया!
कोरोना काल के बाद इस तरह के आयोजन से छात्रों में एक अलग सा उत्साह देखने को मिला! एक के बाद एक मनमोहक प्रस्तुति देकर जमा एक के छात्रों ने कार्यक्रम में चार चांद लगाए!
कार्यक्रम में मिस्टर एवरेस्ट जमा दो के शाश्वत तथा मिस एवरेस्ट जमा दो की सिमरन एवं मिस्टर फेयरवेल उर्मित कौंडल तथा मिस फेयरवेल तनीषा चौहान को चुना गया!
कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रबंध निदेशक विशाल शर्मा एवं प्रधानाचार्य शैलिका शर्मा द्वारा विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया!