कांगड़ा – राजीव जसवाल
आज आजादी की 76वी वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह एमसी ग्राउंड कांगड़ा में धूमधाम से मनाया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम कांगड़ा आईएएस अधिकारी नवीन तंवर रहे। उन्होंने सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने विधिवत रूप से तिरंगा फहराया। तिरंगा फहराने के साथ ही मार्चपास्ट व राष्ट्रीय गान की रस्म को निभाया।
मुख्य अतिथि महोदय ने अपने संबोधन में बताया कि भारतवर्ष को आजाद करने के लिए हजारों महापुरुषों ने वर्षों तक कठिनाइयों का सामना कर कर और बलिदान देकर आखिर देश को आजाद करवाया। साल 1947 देश को 15 अगस्त के दिन आजादी मिली थी।
अंग्रेजों के जुल्मों को करीब 200 साल तक झेलने के बाद मिली मुक्ति में कई स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने खून की आहुति दी। ऐसे में हर भारतीय के लिए ये दिन बहुत महत्वपूर्ण होता है। लोग स्वतंत्रता दिवस पर सेनानियों द्वारा किये गए त्याग और बलिदान को याद करते हैं।
आजादी दिलाने में महापुरुषों ने समस्त भारतवर्ष के लोगों को एक साथ एकत्रित करके एक दिशा और एक उद्देश्य को रखकर देश को आजाद कराने की दिशा में निरंतर कार्य किया और अंततः देश को आजादी दिलाई ।
उन्होंने कहा कि हम सभी को भलीभांति यह पता है कि महापुरुषों के बलिदानों के कारण हमें कई वर्षों के बाद आजादी प्राप्त हुई। हम सभी ने एक आजाद भारत वर्ष में जन्म लिया है। परंतु हमें हमेशा याद रखना चाहिए कि हमारे उन महापुरुषों ने भारत को आजाद करने के लिए कितनी ही कठिनाइयों का सामना किया है, और कितने की बलिदान दिए हैं। अतः प्रत्येक व्यक्ति का समाज के लिए एक कर्तव्य बनता है। जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को एक अच्छा भारतवर्ष बनाने के लिए जिस तरह भी हो योगदान देना चाहिए।
एक ऐसा भारतवर्ष बनाना जिसमें कोई भी किसी प्रकार से दुखी ना हो। ऐसा देश बनाकर हम अपने उन महापुरुषों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। आज के आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम दौरान गायक कुमार साहिल सहित एसडीएम कांगड़ा ने देश भक्ति गाना गाकर समा बांधा।
इस महापर्व के मौके पर बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जिनमें जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा द्वारा राष्ट्रीय गान व देश भक्ति के गाने प्रस्तुत किए गए। जिन्हें मुख्य अतिथि महोदय ने सम्मानित किया। जीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कांगड़ा के बच्चों ने देशभक्ति समूह गान प्रस्तुत किया और उन्हें भी मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इसके अतिरिक्त आकांक्षा, ईवान शर्मा,आराध्या, शिरल सोनी, गौरी, समर्थ, शिवन्या , रिद्धिमा ,पलक, अरनव सोनी आदि सभी ने अपने अपनी प्रस्तुति दी और उन्हें मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। सुर सागर अकैडमी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर विभिन्न प्रकार की देशभक्ति संबंधित प्रस्तुतियां पेश की गई। और इन सभी को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
ये रहे मौजूद
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम कांगड़ा नवीन तंवर सहित डीएसपी कांगड़ा सुनील राणा, तहसीलदार कांगड़ा प्रवीण कुमार, एसएचओ कांगड़ा विजय कुमार टीम सहित, नगर परिषद अध्यक्षा रेणु शर्मा, उपाध्यक्ष राजकुमारी, सौरभ चौधरी वार्ड मेंबर, बीडीसी मेंबर कांता सरोज, ईओ ललित कुमार, अशोक शर्मा , नरेंद्र त्रेहान जनरल सेक्टरी, प्रेस बंधु व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।