एनएच पांच पर दरका पहाड़, पांच किलोमीटर लंबा जाम लगा

--Advertisement--

Image

शिमला- जसपाल ठाकुर

जिला शिमला के ठियेग में देवी मोड़ के समीप बुधवार सुबह एनएच पांच पर पहाड़ दरक गया। सुबह पांच बजे के करीब सड़क के ऊपरी तरफ की पहाड़ी का मलबा सड़क पर आ गिरा, जिस कारण एनएच पांच भारत-तिब्बत सीमा सड़क पर यातायात के लिए बंद हो गया। गनीमत यह रही कि दुर्घटना के समय सड़क से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था। जिससे कोई बड़ा नुक़सान होने से बच गया। भूस्खलन के कारण सड़क के दोनों ओर करीब पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में वाहन फंसें रहे।

हालांकि लोक निर्माण विभाग की ओर से मशीनों की सहायता से छह बजे के करीब सड़क को यातायात के खोलने के प्रयास शुरू कर दिए। लेकिन दोपहर तक भी मार्ग बहाल नहीं हो पाया। लोगों को पीने के लिए पानी तक नहीं मिल पाया। भूस्खलन स्थल पर पांच घंटे तक वाहनों में फंसे यात्रियों को सुबह के  समय पड़ने वाली ठंड में कांपना पड़ा। इस स्थान पर कोई भी होटल या ढाबा न होने के कारण लोगों को पीने के पानी तक के लिए तरसना पड़ा।

बसों और निजी वाहनों में महिलाओं और बच्चों को खाए पीए बिना पांच घंटे से अधिक समय से इंतज़ार करना पड़ा। इस दौरान पुरुष पैदल चलकर खाने के सामान के लिए दुकानों के बारे में पूछते नज़र आए। जाम लगने के कारण स्कूली बच्चों, सरकारी कर्मचारियों को गंत्‍वय तक पहुंचने में खासी परेशानी हुई। कुछ स्कूली छात्रों ने सड़क न खुलने की संभावना को देखते हुए घर वापस जाना ही बेहतर समझा।

स्थानीय लोगों ने चुने वैकल्पिक रास्ते

एनएच बाधित होने पर स्थानीय लोगों ने ग्रामीण सड़कों को वैकल्पिक रास्तों के रूप में चुनकर अपना सफ़र जारी रखा। लोगों ने संधू से ठियोग के लिए बासा माहोग, संधू-लाफूघाटी-नैरल सड़कों को चुना। लेकिन बाहरी लोग व बड़े वाहन एनएच खुलने का इंतजार करते रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...