किन्नौर- एस पी क्यूलो माथास
मास्टर गेम खेल प्रतियोगिता केरल राज्य में 17 मई से 22 मई में बीच सम्पन हुई। जिसमें जिला किन्नौर से संबंध रखने वाले एथलीट भानू प्रताप नेगी ने 100 और 200 मीटर में गोल्ड मैडल और संदीप नेगी ने 1500 और 800 मीटर में कांस्य पदक जीता।
इस प्रतियोगिता में दोनों एथलीटों सहित जिला किन्नौर से कुल 6 खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता मास्टर गेम्स में विभिन्न स्पर्धाओं में हिमाचल का प्रतिनिधित्व किया।
उनकी इस जीत के लिए हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी ने हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस की पूरी टीम की ओर से फोन के माध्यम से शुभकामनाएं एवं बधाई दी।