24 जुलाई से शुरू होंगी नियमित कक्षाएं, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने जारी किया शेड्यूल
शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पीजी कक्षाओं में प्रवेश हेतु काउंसिलिंग और साक्षात्कार का शेड्यूल जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय ने पीजी डिग्री, डिप्लोमा, शॉर्ट टर्म व एड ऑन कोर्स में प्रवेश के लिए 7 से 17 जुलाई तक काउंसिलिंग आयोजित की जाएगी।
शेड्यूल के आधार पर एमएससी फिजिक्स, केमिस्ट्री, पर्यावरण विज्ञान, माइक्रो बायोलॉजी, बॉटनी, जूलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी और एमकॉम और साथ ही एमए अंग्रेजी, मनोविज्ञान, लोक प्रशासन, समाजशास्त्र, इतिहास, परफॉर्मिंग आर्ट (संगीत), एजुकेशन, डिफेंस एंड स्ट्रेटेजिक स्टडीज, एमएससी गणित और एलएलबी की काउंसिलिंग 7 और 8 जुलाई को होगी।
एमए सामाजिक कार्य, भूगोल, संस्कृत, अर्थशास्त्र, हिंदी, विजुअल आर्ट, राजनीति विज्ञान, योग, ग्रामीण विकास, जेएमसी, पुरातत्व और प्राचीन इतिहास, जनसंख्या अध्ययन, शारीरिक शिक्षा, एमएफए (पहाड़ी लघु चित्र और चित्रकला), एमसीए, एमपीएड, एमबीए (रूरल डिवेलपमेंट), बैचलर एंड मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फार्मेशन साइंस और एमएससी (फोरेंसिक साइंस) की काउंसिलिंग 9 जुलाई और 10 जुलाई को होगी।
मेरिट आधारित कोर्स की काउंसिलिंग 11 जुलाई को
शॉर्टटर्म व एड ऑन स्किल डिवेलपमेंट मैरिट आधारित प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम कोर्स की काउंसिलिंग की तिथि 11 जुलाई रखी गई है, जिसमें बीकीपिंग, मशरूम फार्मिंग, पर्यावरण विज्ञान, फोरेंसिक विज्ञान, माइक्रोबायोलॉजी, भारतीय ज्ञान प्रणाली, जनसंख्या अध्ययन, जर्मन, रूसी, पब्लिक पॉलिसी एंड गवर्नेंस, भोटी भाषा, विकास पर पुनर्विचार, मुद्दे और चुनौतियां, सामाजिक कार्य, पर्यावरण अर्थशास्त्र, मानवाधिकारों को समझना, वैदिक गणित शामिल है। इसके अलावा डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में जर्मन, रूसी, लोक साहित्य, भोटी भाषा, बायोटेक्नोलॉजी शामिल है।
एडवांस डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में जर्मन, रूसी, भोटी भाषा शामिल है। इसके अलावा पीजी डिप्लोमा कोर्स में तबला, प्राचीन भारतीय गणित और जनसंख्या अध्ययन शामिल है। योग में डिप्लोमा, आदिवासी अध्ययन, आपदा एवं आपदा प्रबंधन में पीजी डिप्लोमा कोर्स के लिए भी काउंसिलिंग तिथि निधारित कर दी गई है।
इन सभी मैरिट आधारित पाठयक्रमों की काउंसिलिंग 11 जुलाई को होगी। 17 जुलाई को सभी कोर्स के नॉन-सबसिडाइज्ड के लिए काउंसिलिंग होगी। प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 23 जुलाई रखी गई है, जबकि कुलपति की स्वीकृति से 30 जुलाई तक प्रवेश ले सकते है। साथ ही नियमित कक्षाएं 24 जुलाई से शुरू होंगी।