एक ही ध्येय अपने क्षेत्र का विकास, मेरी जनता मेरा मान!!
चम्बा – भूषण गुरूंग
काफी लंबे अरसे के बाद आज अठलुंई पंचायत के लोगों की समस्या का हल हुआ है। चुनावों के वक्त जब इस पंचायत में गया था तो लोगों ने कहा था कि लो बोल्टेज की समस्या बहुत है।
पूर्व विधायक के सहयोग से और स्थानीय लोगों के सहयोग से करीबन साढ़े तीन साल पहले लाइन सैंक्शन करवा दी थी। ट्रांसफार्मर चला दी थी। सरकार बदली परंतु वो ट्रांसफार्मर तीन साल बीत जाने के बाद भी चालू नहीं हुआ था।
तीन दिन पहले हुई जिला परिषद बैठक के दौरान सदन नें विभाग की जवाबतलबी हुई। विभागीय अधिकारियों द्वारा यह हमें कहा था कि दस दिन के अंदर यह ट्रांसफार्मर चालू कर दिया जायेगा।
मैं तह दिल से शुक्रिया अदा करता हूं विद्युत विभाग का और स्थानीय लोगों का जिन्होने मिलजुल कर पूरा दिन मेहनत करने के बाद आज इस ट्रांसफार्मर को चालू कर दिया है।
हांलांकि कई ऐसा सामान न होने की वजह चला पाना संभव नहीं था वो भी तीन दिन के अंदर, परंतु जैसे तैसे सामान अरेंज कर स्थानीय लोगों के साथ में मेहनत कर और विद्युत विभाग का फील्ड स्टाफ ने कड़ी मेहनत के बाद आज यह ट्रांसफार्मर चालू कर दिया है।
इसके लिये विद्युत विभाग के एक्सीन, एसडीओ, जेई और लाइन मैन का तहदिल से शक्रिया।