एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था ने हल्द्वानी आर्मी कैंट में किया योग शिविर का आयोजन

--Advertisement--

एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था ने योग दिवस के अवसर पर हल्द्वानी आर्मी कैंट में किया योग शिविर का आयोजन

हल्द्वानी – अजय सूर्या 

एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू योगा प्रभारी धर्मा कुमारी के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हल्द्वानी आर्मी कैंट में योग शिविर का आयोजन किया गया।

इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगन्द्र कुमार साहू, योगा प्रभारी धर्मा कुमारी ने संयुक्त रूप से कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए हमें योग को अपनाना बहुत ही जरूरी है क्योंकि योग वह क्रिया है जो शरीर के सभी अंगों की गतिविधियों और सांसों को नियंत्रित कर शरीर के साथ मन मस्तिक को प्रकृति से जोड़कर आन्तरिक और बाहरी ताकत को बढ़ावा देने का कार्य करता है।

नियमित रूप से योग करने वाले व्यक्तियों के लिए योग एक बहुत ही अच्छा अभ्यास है। जो सभी प्रकार की बीमारियों से मुक्ति दिलाकर स्वस्थ जीवन शैली के साथ बेहतर जीवन जीने में हमारी सहायता कर हमें योग एकाग्रता, सहनशीलता, अध्यात्मिकता, सामाजिकता से परिपूर्ण कर धर्महित, समाजहित, भारतहित में कार्य करने के लिए हमेशा प्रेरित करता है।

योग प्राचीन समय से मनुष्य को प्रकृति द्वारा दिया गया बहुत ही महत्वपूर्ण और अनमोल उपहार है। जो जीवन भर मनुष्य को दृढ़ संकल्पित कर प्रकृति के साथ हमेशा जोड़कर रखता है, इसीलिए योग व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण का कार्य स्थापित करता है।

ये रहे उपस्थित

इस दौरान इस दौरान योगा कराने में एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू, योगा प्रभारी धर्मा कुमारी, मनीष साहू, सचिव नन्दकिशोर, आर्या जय जोशी, रोहतास प्रजापति, सूरज मिस्त्री, दीपक कुमार, सुशील राय, आर्मी कैंट के समस्त सैन्य अधिकारी गण, सैकड़ों जवान उपस्थित रहे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

राज्यपाल 23 को करेंगे तकनीकी विवि के दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक 22...

एक्यूरेसी कप 2024: भारत के अक्षय और तरन्नुम ठाकुर रही विजेता, टीम इवेंट में भी इंडिया आगे

धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप इंडिया-2024 में भारत के अक्षय...

इंजीनियरिंग कॉलेज नगरोटा में आरंभ होंगी कंप्यूटर साईंस की कक्षाएं: बाली

बोले, पांच करोड़ की लागत से निर्मित होगा आडिटोरियम,...