एक बार फिर संतोषी शर्मा को सौंपी गई टीम इंडिया की कमान

--Advertisement--

मंडी – अजय सूर्या 

भारतीय स्वात संघ के द्वारा छठवीं एशियाई स्वात चैंपियनशिप – 2025 में हिमाचल प्रदेश स्वात संघ की जनरल सेक्रेटरी संतोषी शर्मा को भारतीय टीम की कोच नियुक्त कर नई जिम्मेदारी दी गई। स्वात इंडिया के संस्थापक सुखविंदर, अध्यक्ष हंसराज नामसोत और महासचिव परमजीत कौर का दिल से धन्यवाद करते हैं। यह हमारे हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व की बात है। यह प्रतियोगिता तालकटोरा स्टेडियम नई दिल्ली में 9 से 12 फरवरी 2025 में आयोजित होगी।

मैं आपको बताना चाहता हूं कि पहले भी संतोषी शर्मा जी साउथ एशिया चैंपियनशिप में कोच की भूमिका निभा चुकी हैं और साउथ एशिया गोल्ड मेडलिस्ट भी है उनके मार्गदर्शन में भारतीय टीम ने 40 मेडल जीते थे, जिसमें से हिमाचल के खिलाड़ियों ने 15 मेडल हासिल किए थे।

उम्मीद है इस बार भी भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी और भारत विजेता बनेगा । संतोषी शर्मा को कोच बनाए जाने से हिमाचल प्रदेश से चयनित 23 खिलाड़ियों का भी उत्साह दोगुना बढ़ गया है बाकी सभी खिलाड़ियों में भी उम्मीदें बढ़ गई है।

इनके चयन पर हिमाचल प्रदेश स्वात संघ के उपाध्यक्ष जय गोपाल शर्मा, कोषाध्यक्ष बृजलाल, सदस्य संजीव चौहान, प्रदीप चौहान, अजय कुमार, चयनित खिलाड़ियों में होमानी, वरुणिका, रोमा, रेखा, सुचेता शर्मा, मुस्कान, सपना, वरुण वालिया, मोक्षित कौंडल, सूर्य प्रताप सिंह कटवाल, रजत शर्मा, हरीश शर्मा, ऋषभ शर्मा, पंकज कुमार, अनुज चौहान, ध्रुव ठाकुर, कार्तिक ठाकुर, आदित्य रावत, क्रिश चौहान, राहुल कुमार, अमर चंद वालिया ने बधाई और शुभकामनाएं दी। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश स्वात संघ के अध्यक्ष मदन लाल ने दी।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

पटवारी के 530 और नर्सों के 312 पदों के लिए आवेदन 16 जनवरी तक

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने शनिवार...

भारत व साऊथ अफ्रीका टी-20 मैच की सस्ती टिकटें बिकीं, मैच को लेकर दिल्ली से गग्गल हवाई सफर भी हुआ महंगा

हिमखबर डेस्क  धर्मशाला के अंतर्राष्ट्रीय किक्रेट स्टेडियम में 14 दिसम्बर...