लेखक – राजीव डोगरा
एक दिन महोब्बत तुम को भी होगी।
एक दिन चाहत तुम को भी होगी।
एक दिन एहसास तुम को भी होगा।
एक दिन वफ़ा तुम को भी रास आएगी।
एक दिन दर्द तुम को भी होगा।
एक दिन बेवफाई तुमको भी खाएगी।
एक दिन दिल तुम्हारा भी तड़पेगा।
एक दिन तनहाई तुम्हें भी सताएगी।
मौलिकता प्रमाण पत्र
मेरे द्वारा भेजी रचना मौलिक तथा स्वयं रचित जो कहीं से भी कॉपी पेस्ट नहीं है।
राजीव डोगरा (भाषा अध्यापक)
गवर्नमेंट हाई स्कूल ठाकुरद्वारा
पता-गांव जनयानकड़, पिन कोड -176038, कांगड़ा हिमाचल प्रदेश
9876777233 – rajivdogra1@gmail.com