बिलासपुर – सुभाष चंदेल
हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास संयुक्त समिति के प्रदेशाध्यक्ष व भारतीय जवान किसान पार्टी के राष्ट्रीय मीडिय प्रभारी वैटरन बालक राम शर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पुलिस ने एंबुलेंस चालक को चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
आपात स्थिति में मरीजों के लिए जीवनदायिनी साबित होने वाली एंबुलेंस में चरस मिलने से पुलिस भी हैरत में है। राजधानी में एंबुलेंस में चरस मिलने का यह पहला मामला है पुलिस ने एंबुलेंस को कब्जे में ले लिया है। प्रदेशाध्यक्ष वैटरन शर्मा ने कहा समाचार से पता चला कि पुलिस के मुताबिक सदर थाना के तहत खलीनी-टुटीकंडी मार्ग पर लालपानी के पास रात को नाका लगाया था।
इस दौरान यहां से गुजरने वाले वाहनों की नियमित रूप से चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान देर रात आईएसबीटी से खलीनी की ओर एक एंबुलेंस आई जिसे दस्तावेजों की जांच के लिए रोका गया पुलिस के मांगने पर जब चालक ने दस्तावेज दिए तो उसमें चरस की बदबू आई।
इससे पुलिस की टीम को चालक पर शक हुआ और उन्होंने वाहन की गहनता से जांच पड़ताल शुरू की इस दारान पुलिस न एबुलस क डशबाड सहित कई जगह छिपाई गई चरस को बरामद किया। चरस का वजन करने पर वह करीब 1.55 ग्राम निकली। पुलिस ने चालक दुष्यंत कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार करके चरस तस्करी में इस्तेमाल हो रही एंबुलेंस को भी कब्जे में ले लिया है।
पुलिस के मुताबिक यह एंबुलेंस सामाजिक संस्था की ओर से संचालित की जा रही है। यह एंबुलेंस शहर में ही रोगियों को अस्पताल ले जाने का काम करती है। एंबुलेंस में चरस बरामद होने के बाद सवाल उठने लगे हैं कि रोगी वाहनों में कहीं नशा तस्करी का धधा तो नहीं चल रहा है। इसके चलते पुलिस अब शहर में सामाजिक संस्थाओं की ओर से चलाये जा रहे रोगी वाहनों पर भी कड़ी नजर रहेगी इसे साझा करें।