जनशताब्दी ट्रेन पर रूपनगर में हुआ पथराव, ट्रेन के टूटे शीशे, कोई यात्री नहीं घायल, नंगल में आरपीएफ पोस्ट को भेजी गई शिकायत
ऊना – अमित शर्मा
हिमाचल प्रदेश के ऊना से दिल्ली जा रही जनशताब्दी ट्रेन पर बीती रात को पंजाब के रूपनगर में पथराव हुआ है। घटना में ट्रेन के शीशे टूट गए हालांकि गनीमत रही कि किसी भी पैसेंजर को चोट नहीं लगी। फिलहाल, नंगल में आरपीएफ पोस्ट को मामले की शिकायत भेजी गई है।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को जनशताब्दी एक्सप्रेस ऊना से दिल्ली जा रही थी। इस दौरान ट्रेन जब पंजाब के रूपनगर रेलवे स्टेशन से 100 मीटर पहले पहुंची तो किसी ने पथराव कर दिया। बताया जा रहा है कि इस घटना में ट्रेन के कोच D-9 की विंडो सीट-48 की खिड़की का शीशा टूट गया। राहत की बात है कि किसी भी यात्री घायल नहीं हुआ।

एक्स पर हार्दिक नाम के यूजर ने ट्रेन पर पथराव के बाद टूटे शीशे के फोटो शेयर की और बताया कि रूपनगर रेलवे स्टेशन से 100 मीटर पहले यह घटना पेश आई। युवक ने लिखा कि रात आठ बजकर 35 मिनट पर किसी ने ट्रेन पर पत्थर फेंके। युवक ने इस पोस्ट में रेलवे को टैग किया तो जबाव मिला कि शिकायत मिलने के बाद आरपीएफ पोस्ट नंगल डैम को कार्यवाही के लिए सूचना दी गई है।

