चम्बा – भूषण गुरुंग
ऊना से चंबा के लिए दो टैंकर रवाना हो गए हैं। येआज बुधवार को पहुंचेंगे। पुलिस के पहरे में भेजे गए इन टैंकरों के आने से जिले में कुछ हद तक डीजल और पेट्रोल की किल्लत दूर होगी।
इसके अलावा जिले से 11 अन्य टैंकर विभिन्न पेट्रोल फिलिंग स्टेशनों ऊना, नालागढ़ और हरियाणा में तेल भरवाने के लिए रवाना हो गए हैं। इनके साथ पुलिस कर्मचारी भी भेजे गए हैं। जिला प्रशासन और संबंधित विभागों के प्रयास से अब प्रदेश में स्थित पेट्रोल फीलिंग स्टेशनों में आसानी से तेल मिलता नजर आएगा।
जिला चंबा के लिए सोमवार रात को ऊना से तेल का एक टैंकर रवाना हो चुका है। मंगलवार दोपहर बाद एक अन्य टैंकर तेल लेकर चंबा के लिए रवाना हुआ है। इनके पहुंचने के बाद जिले में पेट्रोल और डीजल की कमी कुछ हद तक दूर होगी।
विभागीय सूत्रों के अनुसार चंबा से ऊना के लिए 5, नालागढ़ के लिए 4 और दालडू हरियाणा के लिए 2 टैंकर तेल भरवाने के लिए पुलिस जवानों के पहरे में रवाना हुए हैं। प्रदेश के बाहर हरियाणा स्थित पेट्रोल फीलिंग स्टेशन और एलपीजी भंडारण क्षेत्रों से टैंकरों के वापस पहुंचने में देरी हो सकती है।
ऊना से चंबा के तुन्नूहटटी स्थित पंप और गोली मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के लिए दो टैंकर रवाना हो चुके हैं। जिले से 11 टैंकर ऊना, नालागढ़ और हरियाणा के लिए भी रवाना हुए हैं।