
ऊना-अमित शर्मा
वर्ष 1990 में निर्मित हिमाचल प्रदेश के एकमात्र ब्रॉडगेज रेलवे स्टेशन ऊना पर रेलगाड़ियों की आवाजाही को ओर अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ दूसरी लूप लाइन के निर्माण के लिए रेल बोर्ड ने 10 करोड़ की राशि मंजूर की है। जानकारी देते हुए उत्तर भारत में रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य सुमीत शर्मा ने बताया कि स्थानीय सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के प्रयासों के चलते यह फ़ाइल पिछले 2 वर्षों से कोरोना काल के कारण रेलवे बोर्ड के पास ही पेंडिंग पड़ी थी। जिसे अब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपनी प्रशासनिक क्रियाशीलता से मंजूर करवा लिया है।
उन्होंने बताया कि यह स्वीकृत राशि रेलवे स्टेशन उना हिमाचल पर ट्रेक्शन, ट्रैक को बिछाने, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और कंस्ट्रक्शन के कार्यों पर खर्च की जाएगी।उन्होंने बताया कि सेकंड लूप लाइन के निर्माण से रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का सुगमता के साथ आना जाना संभव हो पाएगा और वहीं पर इस रेलवे स्टेशन पर रेलगाड़ियों की संख्या को भी बढ़ाने में सुविधा होगी।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के कार्यकाल में पहले अम्ब-आंदोरा रेलवे स्टेशन का निर्माण हुआ, तत्पश्चात दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन का निर्माण हुआ फिर दोनों ही रेलवे स्टेशनों को जोड़ने वाली रेल पटरी पर इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूर्ण किया गया।
उसके साथ-साथ अंब आंदोरा और ऊना हिमाचल रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज और अब ऊना में सेकंड लूप लाइन के निर्माण से जहां एक समय में दो रेलगाड़ियों को आसानी से खड़े होने में मदद मिलेगी और वही मेन लाइन से अन्य रेलगाड़ी सीधे बिना रुके इस रेलवे स्टेशन से अपने गंतव्य की ओर भी निकल पाएगी।
ऐसी सुविधाओं के साथ-साथ और अन्य सुविधाएं भी सांसद अनुराग ठाकुर के कारण इस ऊना मॉडल रेलवे स्टेशन पर संभव होने जा रही हैं। लूप लाइन के निर्माण होने के साथ यहां बेहतर आधारभूत ढांचा भी विकसित हो पाएगा। सुमित ने बताया कि डीआरएम अंबाला अगले एक 2 महीने के अंदर टेंडर प्रक्रिया को पूर्ण कर इस लूप लाइन के निर्माण के कार्य को प्रशस्त करेगा।
