ऊना – अमित शर्मा
हरोली क्षेत्र के तहत अवैध खनन से काली कमाई करने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने दोबारा मोहाल जोडिय़ां और कुठारबीत में राजस्व व खनन विभाग की टीमों के साथ निरीक्षण किया। ईडी ने खनन साइट का दौरा कर उसकी वीडियोग्राफी करवाई। साथ ही स्टोन क्रशर की तरफ से किए अवैध खनन क्षेत्र की पैमाइश भी की।
उधर, राजस्व का चूना लगाने के इस मामले में जिला पुलिस अलग से जांच शुरू करेगी। जांच का जिम्मा सदर पुलिस थाना के एसएचओ संजीव कुमार शर्मा को सौंपा गया हैं। यह जानकारी एएसपी प्रवीण धीमान ने दी।
ईडी की कार्रवाई के दौरान हरोली क्षेत्र के राजस्व अधिकारियों की टीम भी मौजूद रही। राजस्व विभाग ने ईडी को पूरा सहयोग कर सारा रिकार्ड उसके समक्ष रखा। खनन विभाग ने स्टोन क्रशर से संबंधित दस्तावेज ईडी को दिखाए।
ईडी की टीम ने क्षेत्र की ड्रोन के जरिये वीडियाग्राफी भी की है, ताकि अवैध खनन से हुए नुकसान का उचित ढंग से आकलन किया जा सके। दिनभर टीमों की कार्रवाई से अन्य स्टोन क्रशर मालिकों में हडकंप मचा रहा।
ऊना पुलिस ने स्टोन क्रशर मालिक लखविंद्र सिंह समेत तीन प्रबंधकों अमित कुमार कौंडल, दशरथ व घनश्याम के खिलाफ ईडी की तरफ से दर्ज कराए मामले की जांच शुरू कर दी है। अब पुलिस हरोली क्षेत्र के तहत तीन स्टोन क्रशर समेत 11 ओपन लीज की जांच करेगी।
सूत्रों के अनुसार जिले के अन्य क्षेत्रों में भी अवैध खनन हुआ हैं। जांच के घेरे में अन्य स्टोन क्रशर समेत कुछ ओपन सेल लीज धारक भी आ सकते हैं। पूरे खनन माफिया पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है।