ऊना के बाथड़ी में कबूतरबाजी: कनाडा भेजने के नाम पर ठग लिए साढ़े 13 लाख

--Advertisement--

ऊना – अमित शर्मा

विदेशों में वर्क वीजा पर भेजकर लाखों-करोड़ों रुपए कमाने के सब्जबाग दिखाकर कई नटवरलाल युवाओं को ठगने का काम कर रहे हैं। ठग एजेंट बेरोजगार युवाओं को विदेशों में जाकर मोटी रकम कमाने का लालच देकर आसानी से ठगी का शिकार बना रहे हैं।

जिला ऊना में कई युवा ऐसे एजेंटों का शिकार हो चुके हैं। पुलिस के पास भी आए दिन ऐसी शिकायतें पहुंच रही है। इसके बावजूद ऐसी घटनाए रुकने का नाम नहीं ले रही है। अब ऐसे ही एक मामले में बाथड़ी निवासी एक युवक के साथ कथित एजेंटों ने 13.50 लाख रुपए की ठगी की है। हालांकि उक्त लोगों ने कुछ राशि युवक को लौटा दी, लेकिन अब 8.50 लाख रुपए लौटाने का नाम नहीं ले रहे हैं।

पीडि़त युवक नरेंद्र कुमार निवासी बाथड़ी (हरोली) ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है। जिसके आधार पर पुलिस ने पंजाब के चार एजेंटों के खिलाफ धारा 403, 406, 415, 416, 418, 419, 420, 120 के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

पुलिस के पास दी रपट में नरेंद्र कुमार ने बताया कि एक दपंत्ति सहित 4 लोग वर्ष 2020 में उसके संपर्क में आए थे। उक्त लोगों ने अपने आपको एजेंट व सब एजेंट बताते हुए इसे कनाडा में वर्क वीजा पर भेजने की बात कही थी। उक्त लोगों ने धोखाधड़ी कर इससे 13.50 लाख रुपए की राशि बैंक खातों के माध्यम से ले ली, लेकिन इसे कनाडा नहीं भेजा गया।

हालांकि उक्त लोगों ने इसकी कुछ राशि वापिस लौटा दी, लेकिन 8.50 लाख रुपए आज दिन नहीं नहीं लौटाए। इसने कई बार अपने पैसे वापिस करने के लिए उक्त लोगों को कहा, लेकिन वह हर बार टालमटोल कर रहे हैं। अब थक हारकर इसने टाहलीवाल पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।

एसपी अमित यादव के बोल

उधर, एसपी अमित यादव ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुरविंद्र सिंह निवासी फिरोजपुर, गुरसेवक सिंह, मंदीप कौर पत्नि गुरसेवक सिंह निवासी फिरोजपुर, मनप्रीत सिंह निवासी फगवाड़ा (पंजाब) के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...