ऊना, 12 अगस्त – अमित शर्मा
हिमाचल पर चल रही चुनावी जंग के बीच सदर थाना के तहत लोअर अरनियाला में कांग्रेसी कार्यकर्ता व भाजपा पदाधिकारी के बेटे के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट में दोनों को चोटें पहुंची है। जिनका क्षेत्रीय अस्पताल में मेडिकल व उपचार करवाया गया। पुलिस ने दोनों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में यशपाल उर्फ लाडी निवासी लोअर अरनियाला ने बताया कि मंगलवार देर शाम गांव के ही रोहित ने इसके साथ दुकान से घर वापिस आते समय किसी नुकीली वस्तु के साथ मारपीट की व इसके कपड़े फाड़ दिए। मारपीट में घायल लाडी का क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार करवाया गया। यशपाल ने बताया कि रोहित भाजपा पदाधिकारी का बेटा भी है।
उधर, रोहित का आरोप है कि मंगलवार शाम वह अपने घर की तरफ जा रहा था, इसी दौरान गांव के यशपाल ने उस पर हमला किया और तेज धार हथियार व डंडों से उसके साथ मारपीट की। इस मारपीट में लाडी के साथ दो अन्य लड़के भी थे, उन लोगों ने भी इसके साथ डंडों एवं लात मुक्कों से मारपीट की। मारपीट में रोहित को चोटें पहुंची है। एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने दोनों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।