धर्मशाला, राजीव जस्वाल
जिला रेडक्रॉस सोसायटी कांगड़ा की वाईस पैट्रन एवं कार्यकारिणी कमेटी की सदस्य उर्मिला राणा ने आज अपने बेटे के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 5100/-रुपये का चेक एडीसी राहुल कुमार को कोविड फंड के लिए भेंट किया। एडीसी ने चेक भेंट करने के लिए उर्मिला राणा का आभार जताया।
उर्मिला राणा सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेती हैं तथा रेडक्रॉस, वार मैमोरियल धर्मशाला तथा अन्य कई संस्थाओं की वरिष्ठ सदस्य हैं तथा सामाजिक गतिविधियों में कई वर्षों से सक्रिय रहती हैं।
एडीसी ने लोगों से आह्वान किया कि जो भी दानी सज्जन अपनी और से इस संकट की घड़ी में असहाय निर्धन, जरूरतमंद रोगियों की सहायता करना चाहते हैं, वे अपनी सहयोग राशि जिला रेडक्रॉस को भेज सकते हैं। उनके द्वारा भेंट की गई छोटी सी मदद भी इस समय में पीड़ित मानवता की सेवा में एक वरदान से कम नहीं होगी।