रिकांगपिओ – एस पी क्यूलो मथास
किन्नौर जिला में आज सुबह करीब दस बजे उरनी ढांक में पहाड़ी खिसक गई। इस कारण टापरी से करीब अढ़ाई किलोमीटर आगे चोलिंग की और भूमिगत परियोजना के फ्लेशिंग टनल के निकट एनएच-5 पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है।
अभी वाहन वाया टापरी, उरनी, चोलिंग संपर्क सडक़ से होकर गुजर रहे हैं। बता दें कि उरनी ढांक में इससे पहले भी कई बार पहाड़ी दरकी है, जिससे कई बार यातायात बाधित हुआ है।
‘यही नहीं, ढांक के ऊपर बसे लोगों को हर पल डर के साये में जीना पड़ता है, क्योंकि यह ढांक लगातार कमजोर होती जा रही है, जिससे भूस्खलन का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है।