शाहपुर – नितिश पठानियां
उप मुख्य सचेतक एवं विधायक केवल सिंह पठानियां ने अमेरिका जाते रवाना होने से पहले दिल्ली में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से अपने विधानसभा क्षेत्र शाहपुर में भारी बारिश होने पर सड़को को टूटने,जमीन धसकने, घर ढहने, गौशाला के गिरने ओर अन्य हुए नुकसान का मामला उठाया द्रोण धार में बिजली गिरने बकरियों के मरने का मामला सामने रखा।
शाहपुर विधानसभा की धारकंडी, रुलेहड़ पंचायत के उपप्रधान ओम प्रकाश के छोटे भाई भेड़ पालक संजीव कुमार की भेड़ बकरियों के पास भेड़ बकरियां चराते जोत में पत्थर के नीचे दबने से मौत व गोविंद करेरी पंचायत की पहाड़ी से पत्थर गिरने से हुई मौत का मामला रखा।
मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि जिलाधीश कांगडा को निर्देश दे जल्द से जल्द नुकसान की भरपाई की जाएगी और प्रभावित लोगों सुरक्षित जगह रख कर हर सुबिधा प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने शाहपुर विधानसभा की धारकंडी, रुलेहड़ पंचायत के भेड़ पालक संजीव कुमार व गोविंद की करेरी पंचायत में पहाड़ी से पत्थर गिरने से हुए देहांत पर गहरा दुःख व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने भगवान से प्रार्थना की कि दोनों पवित्र आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दे परिवार को इस दुःख की घड़ी में निकलने के लिए होंसला दे।