उपायुक्त ने छात्राओं को दी करियर व जीवन मूल्यों की प्रेरणा
हिमखबर डेस्क
उपायुक्त कुल्लू, तोरुल एस. रवीश ने मंगलवार को पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्रा), सुल्तानपुर का दौरा किया। ‘अपना विद्यालय’ कार्यक्रम के अंतर्गत गोद लिये है। इस पहल का उद्देश्य स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, करियर मार्गदर्शन और विद्यार्थियों के समग्र विकास को प्रोत्साहित करना है।
उपायुक्त ने इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं, अध्यापकों और स्कूल प्रशासन के साथ संवाद किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि छात्रों में आत्मविकास, जागरूकता और नेतृत्व क्षमता का विकास भी आवश्यक है।
एनसीसी यूनिट की शुरुआत से नई उम्मीदें
उपायुक्त ने बताया कि विद्यालय की छात्राओं ने एनसीसी (नेशनल कैडेट कोर) यूनिट की मांग की थी, जिसे पूरा करते हुए आज से विद्यालय में एनसीसी का शुभारंभ किया गया है। इस कार्यक्रम के पहले चरण में विद्यालय की 12 छात्राओं को एनसीसी में शामिल किया जा रहा है, जबकि अगले वर्ष 13 और छात्राओं को इसमें जोड़ा जाएगा। उन्होंने इसे छात्राओं के शारीरिक, मानसिक और नेतृत्व विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
पढ़ने की आदत, रीडिंग क्लब और व्यक्तित्व निर्माण पर बल
उपायुक्त ने छात्राओं से पाठ्यपुस्तकों के साथ-साथ प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक किताबें पढ़ने का आग्रह किया। उन्होंने स्कूल में रीडिंग क्लब बनाने का सुझाव दिया और कहा कि इस क्लब में प्रथम चरण में 20 छात्राओं के साथ वे एक महीने बाद पढ़ी गई किताब ईआर ब्रेथवेट द्वारा लिखी गई आत्मकथात्मक उपन्यास “टू सर, विथ लव” पर चर्चा भी करेंगी।
उन्होंने छात्राओं को नियमित रूप से डायरी लिखने की सलाह दी, जिससे वे आत्मचिंतन और विचारों को अभिव्यक्त करना सीख सकें। साथ ही, उन्होंने प्रतिदिन समाचार पत्र पढ़ने, विशेषकर संपादकीय पृष्ठ पर ध्यान देने की बात कही, ताकि वे सम-सामयिक मुद्दों की जानकारी और विश्लेषणात्मक सोच विकसित कर सकें।
करियर मार्गदर्शन व सिविल सेवा की तैयारी की जानकारी
छात्राओं को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने सिविल सेवा परीक्षा सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने परीक्षा की रणनीति, पाठ्यक्रम, समय प्रबंधन, और अनुशासन की महत्ता को विस्तार से समझाया।
उन्होंने बताया कि स्पष्ट लक्ष्य निर्धारण और कठोर मेहनत से किसी भी मंजिल को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि आज की छात्राएं भविष्य की नीति निर्माता, प्रशासक और नेतृत्वकर्ता बन सकती हैं, बशर्ते वे समर्पित रहकर पढ़ाई करें और अपनी प्रतिभा को सही दिशा में आगे बढ़ाएं।
नशा मुक्ति व सामाजिक जिम्मेदारी पर बल
उपायुक्त ने छात्राओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी और उनसे यह संकल्प लेने को कहा कि वे न केवल स्वयं, बल्कि अपने परिवार और समाज को भी नशा मुक्त बनाने में योगदान दें। उन्होंने इसे राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक आवश्यक कदम बताया।
शिक्षकों से छात्राओं की प्रतिभा पहचानने का आग्रह
उपायुक्त ने विद्यालय के शिक्षकों से अपील की कि वे प्रत्येक छात्रा की प्रतिभा की पहचान कर उसका मार्गदर्शन करें, ताकि वह अपने जीवन में सही दिशा में आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज निर्माता होते हैं और उनके प्रयासों से ही विद्यार्थी अपने जीवन में उच्च मुकाम प्राप्त कर सकते हैं।
एनसीसी और रक्षा सेवाओं में करियर की जानकारी
इस अवसर पर वन-एचपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी , विंग कमांडर कुनाल शर्मा ने भी छात्राओं को एनसीसी की गतिविधियों, उसके लाभ, और इससे वायु, थल और जल सेना में करियर के अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने एनसीसी के माध्यम से मिलने वाले प्रशिक्षण, स्कॉलरशिप्स, और सेवाओं में सीधे प्रवेश की प्रक्रियाओं को भी सरल भाषा में समझाया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य भावना तंवर, एसएमसी अध्यक्ष यतिन शर्मा, उपाध्यक्ष रूप चंद, सदस्य कविता नेगी, एनसीसी के अधिकारी, अध्यापकगण तथा बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।