मंडी, 25 जनवरी -नरेश कुमार
भारत की लोकतांत्रिक परम्पराओं को मजबूती देना और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखना हर भारतीय का कर्तव्य है। यह विचार एसडीएम मंडी सदर रितिका जिंदल ने मंगलवार 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य पर उपायुक्त कार्यालय मंडी के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए।
इस अवसर पर तहसीलदार (निर्वाचन) मण्डी विजय शर्मा भी उपस्थित थे। उन्होंने 5 नए मतदाताओं को पहचान पत्र भी वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने मतदाताधिकार के प्रयोग को लेकर शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं के लिए ईवोटर कार्ड की सुविधा प्रदान की है।
मतदाता एनवीएसपी पोर्टल पर लॉगइन करके भी अपनी मतदाता पहचान पत्र में नाम दर्ज करवाने, नाम व पता बदलने तथा अन्य त्रुटियों को सुधार सकते हैं । इसके अलावा मतदाता हेल्पलाईन नम्बर 1950 पर भी फोन करके इन सेवाओं का लाभ ले सकते हैं ।
उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि जिनकी आयु 1 जनवरी, 2022 को 18 साल या इससे अधिक है वे मतदाता सूची में अपना पंजीकरण अवश्य करवाएं । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य उद्देश्य युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ व उन्हें मताधिकार के महत्व को समझाना है। बेहतर भविष्य और राष्ट्र निर्माण के लिए जरूरी है कि सभी मतदाता अवश्य मतदान करें।