धर्मशाला, राजीव जस्वाल
उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि जिला में नगर निकायों के चुनावों के सुचारू संचालन को ध्यान में रखते हुए उनके कार्यालय के कमरा नंबर- 802 में चुनाव प्रक्रिया के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों के निपटारे और चुनाव के शांतिपूर्ण आयोजन के लिये जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने यह नियंत्रण कक्ष कार्य करता रहेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति कंट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 01892-222103 और वैकल्पिक नंबर 01892-223322 पर चुनाव सम्बन्धी शिकायतों एवं अन्य जानकारी के लिये सम्पर्क कर सकता है।