ज्वाली – शिबू ठाकुर
ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ने वाले उपस्वास्थ्य केंद्र भरमाड़ में आज सिद्ध बाबा शिब्बो थान मंदिर के महंत तिलक राज ने 165 लीटर का फ्रीज दान किया ताकि स्वास्थ्य वर्धक व जीवन रक्षक दवाईयो को महफूज रखा जा सके।
उन्होंने कहा कि इस उपस्वास्थ्य केंद्र में काफी लोगों आते हैं।महंत तिलक राज ने बताया कि उपस्वास्थ्य केंद्र भरमाड़ में आने वाले मरीजों के साथ साथ राहगीरों को ठंडा पानी पीने को मिलेगा।
वहीं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने भी महंत तिलक राज का आभार व्यक्त किया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर ग्राम पंचायत भरमाड़ के उपप्रधान रवि कुमार, महंत, आशा वर्कर, सहित पंचायत वासी उपस्थित रहे ।