उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानियां ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर तत्वानी गर्म पानी के चश्मे लगाई डुबकी

--Advertisement--

कहा… शीघ्र ही तत्वानी के लोगों को मिलेगी सुचारू बस सुविधा, मन्दिरों एवं धार्मिक स्थलों के प्रचार प्रसार हेतु सरकार का विशेष फोकस

शाहपुर – नितिश पठानियां 

शाहपुर के लोकप्रिय विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने आज तत्वानी में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर तत्वानी मेला कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इससे पूर्व उन्होंने गर्म पानी के कुण्ड में स्नान कर शिव मन्दिर में पूजा-अर्चना की।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा में यह एकमात्र गर्म पानी का चश्मा है जहां पर जिला कांगडा के साथ साथ प्रदेश के अन्य स्थानों से श्रद्धालु बड़ी ही श्रद्धा भाव से आते हैं।

उन्होंने बताया कि तत्वानी शिव मन्दिर एवं गर्म पानी का चश्मा धार्मिक आस्था का केंद्र है जहां पर दूर दूर से लोग आकर स्नान कर पुण्य कमाते हैं।

सुक्खू सरकार ने जिला कांगड़ा को पर्यटन राजधानी घोषित किया है। वहीं पर प्रदेश में धार्मिक पर्यटक को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न मन्दिरों एवं धार्मिक स्थलों के प्रचार प्रसार हेतु विशेष फोकस किया जा रहा है ताकि पर्यटकों की आमद बढ़े।

उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा में पहली बार एफडीआर तकनीक से 7 करोड़ से झीरबल्ला रैत सड़क के उन्नयन का कार्य प्रगति पर है और इसे शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि शीघ्र ही तत्वानी के लोगों के लिए सुचारू बस की सुविधा उपलब्ध होगी । उन्होंने कहा कि यहां के शिव मंदिर एवं मैदान के सौंदर्यकरण के लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी।

उन्होंने अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि वह जब रैत में पढ़ते थे तो अक्सर स्कूल से यहां पर नहाने आ जाया करते थे। आज यहां पर स्नान करने पर पुरानी यादें ताजा हो गई। उन्होंने कुण्ड में नहाते हुए बच्चों से संवाद भी किया।

उन्होंने कहा कि मेले मनोरंजन के साथ साथ हमारी समृद्ध संस्कृति एवं सभ्यता के प्रतीक हैं वहीं मेलों के माध्यम से आपसी भाईचारे भी बढ़ता है। उन्होंने शिव मेला कमेटी को 11हजार रुपए देने की घोषणा की।

इसके उपरान्त उपमुख्य सचेतक आज शाहपुर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित महाशिवरात्रि के कार्यक्रमों में शामिल हुए।

ये रहे उपस्थित 

इस अवसर पर एसडीएम शाहपुर करतार चंद, तहसीलदार दीक्षांत ठाकुर, एसएचओ करतार सिंह, उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय , केसीसी बैंक मैनेजर जेआर शर्मा , ग्राम पंचायत तत्वानी के उपप्रधान सुरेश, प्यारे लाल,भीम राज, सुशील गोस्वामी, वकील सिंह कमेटी के प्रधान अजय, उपप्रधान सुनील,के इलावा क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सड़क दुर्घटना के घायलों का होगा डेढ़ लाख तक कैशलैस इलाज

सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने स्वास्थ्य विभाग...

वर्षा में भी बिना रुके कार्य कर रहे विद्युत कर्मचारी

हिमखबर डेस्क आपदा प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति को शीघ्र...