
भटियात, भूषण गुरुंग
उपमंडल भटियात में कोरोना सक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे है।ऐसे में प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है।प्रसासन की और से जरई पंचायत के वार्ड नंबर छह और दो देवीगाऊ के वार्ड एक,घटासनी वार्ड दो,चिलामा का वार्ड एक और तीन तथा नैनिखड़ का वार्ड एक को कटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।
अब उक्त सभी वार्डो मे लोगो की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगी। पंचायत जरई के भटोली मे 11 मामले,देवीगाऊ में एक,चलामा और घटासनी में छह,नैनिखड़ में एक और तारागढ़ मे एक मामला सामने आया है। एक साथ कोरोना सक्रमण के मामले सामने आने पर ककीरा कस्वा के नॉयब तहसीलदार ज्ञान चंद ठाकुर ने एक पत्र एसडीएम भटियात को लिखा था।इसमे कहा गया गया था कि की उक्त वार्डों को कटेनमेंट जोन बनाने पर ही सक्रमण की चैन को तोड़ा जा सकता है। चुकी एसडीएम भटियात क्वारटाइन है।
ऐसे में एसडीएम का कार्यभार एसडीएम डालहौजी सम्भाल रहे है। नॉयब तहसीलदार की और से दिए गए सुझाव पर कार्यकारी एसडीएम ने मुहर लगते हुए सबधित वार्डो को कटेनमेट ज़ोन घोषित कर दिया है। उधर एसडीएम डलहौजी जगन सिंह ठाकुर ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना सक्रमण का असर लगातार बढ़ता जा रहा है।
इसीलिए सुरक्षा इसी में है कि सभी लोग नियमो का पालन करे। यदि सभी लोग नियमो का ईमानदारी के साथ पालन करते है। तभी जाकर सकारात्मक परिणाम सामने आ सकते है।उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि किसी भी सूरत मे कोई भी नियम न तोडे।
