सिहुंता/ चम्बा, (जीवन कुमार)
गुरु रविदास जयंती का कार्यक्रम का आयोजन उपमंडल भटियात की ग्राम पंचायत छलाड़ा में किया गया। इस मौके पर विधायक विक्रम जरयाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। और समोट वार्ड के जिला परिषद सदस्य अभिमन्यु जरयाल विशेष रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर विधायक विक्रम जरयाल ने सभी को महान संत गुरु रविदास की जयंती पर बधाई देते हुए कहा कि भारतीय संत परंपरा में संत रविदास जी विशिष्ट स्थान रखते हैं।
उन्होंने कहा कि गुरु रविदास जी ने सारा जीवन आपने मानव सेवा में गुज़ारा, उनका कहना था कि हर व्यक्ति को ईश्वर ने बनाया है, इसलिए हम सब समान हैं। और उनकी समयानुपालन की प्रवृत्ति, मधुर व्यवहार के कारण उनके संपर्क में आने वाले लोग भी प्रसन्न रहते थे। वह प्रारंभ से ही बड़े परोपकारी और दयालु थे। उनको साधु संतों की सहायता करने मे विशेष आनंद मिलता था ।
जिला परिषद सदस्य अभिमन्यु जरियाल ने कहा कि संत गुरु रविदास लोगों को बिना भेदभाव आपस में प्रेम करने की शिक्षा देते रहते थे। इसी तरह वह भक्ति के मार्ग पर चलकर संत रविदास कहलाए। इस मौके पर भजन कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।